कब सुधरेगा पाकिस्तान, एक बार फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बता दें इससे पहले मंगलवार को भी कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक सहायक कमांडर शहीद हो गया था. बीएसएफ ने कहा था कि पाकिस्तानी जवानों ने हीरानगर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: PTI )

जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर भारतीय व पाकिस्तानी जवानों के बीच गोलीबारी हुई. रक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के जवानों ने छोटे व स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल कर खारी करमारा इलाके में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. सूत्रों ने कहा, "हमारे जवानों ने अकारण किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन का प्रभावी व मुंहतोड़ जवाब दिया.

गोलीबारी सुबह करीब 4.30 बजे शुरू हुई और यह सुबह 6.30 बजे तक चली. हमारी तरफ से किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं है. इस महीने की शुरुआत से पाकिस्तानी सेना की तरफ से राजौरी व पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी रुक-रुक कर जारी रही है.

यह भी पढ़ें:- NIA की यूपी और पंजाब में बड़ी कार्रवाई, आतंकी साजिश को लेकर कई जगहों पर छापेमारी

बता दें इससे पहले मंगलवार को भी कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक सहायक कमांडर शहीद हो गया था. बीएसएफ ने कहा था कि पाकिस्तानी जवानों ने हीरानगर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. वहीं राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुए एक विस्फोट में शुक्रवार को दो जवान शहीद हो गए थे. ( इनपुट न्यूज़ एजेंसी )

Share Now

\