जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 50 से ज्यादा घायल, प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर फेंके पत्थर

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के स्थल के पास सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल हो गए...

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के स्थल के पास सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ताजीपोरा (मोहम्मदपोरा) गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी शुरू होते ही दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "उपद्रवियों की भीड़ को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले और पैलेट गन का उपयोग किया, जिसमें लगभग 50 प्रदर्शनकारी घायल हो गए."

यह भी पढ़ें : पुलवामा जैसे आत्मघाती हमले की तैयारी में था कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया आतंकी, वीडियो के जरिए सामने आए खतरनाक मंसूबे

रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा बल जब प्रदर्शनकारियों से उलझे थे, उसी दौरान आतंकवादी भागने में कामयाब हो गए. कुलगाम में एक अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि घायलों में छह प्रदर्शनकारी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से चार लोगों को श्रीनगर रेफर किया गया है. मुठभेड़ में एक गौशाला और पास में एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है.

आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. सुरक्षाकर्मियों के घेराबंदी बढ़ाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

Share Now

\