श्रीनगर: धारा 370 के खत्म होने के बाद बुनियादी आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने के लिए सेना (Army) ने जम्मू (Jammu) में "मिशन रीच आउट" (Mission Reach Out) शुरू किया है. अधिकारियों ने बताया कि इस मिशन का मकसद जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन करने मने मदद करना भी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक क्षेत्र में मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को नगरोटा मिलिट्री स्टेशन (Nagrota Military Station) पर एक उच्च स्तरीय "मिशन रीच आउट" सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसकी अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह (Paramjit Singh) ने की थी. इस दौरान सेना के कमांडर ने शांति, सद्भाव और अनुकूल वातावरण बनाए रखने में सेना, सिविल प्रशासन और अन्य सुरक्षा प्रतिष्ठानों के बीच पूर्ण तालमेल की सराहना की.
Jammu and Kashmir Police: The situation in the state has remained normal so far. No untoward incident has been reported from anywhere so far. pic.twitter.com/g8uAM94Rf9
— ANI (@ANI) August 11, 2019
इस बैठक के दौरान सुरक्षा एजेंसियों और सिविल प्रशासन की मौजूदा तैयारियों पर चर्चा की गई. हालांकि जम्मू-कश्मीर में सोमवार को धारा 370 हटाने के बाद से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है और राज्य में हालात सामान्य है.
सूबे की पुलिस ने कहा कि अब तक पत्थरबाजी की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है. साथ ही कश्मीर घाटी में भी हालात पूरे नियंत्रण में है. बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो ईद के बाद राज्य में टेलीफ़ोन सेवा बहाल की जाएगी. हालांकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया जा चुका है.