Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना (Indian Army) ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इंडियन आर्मी का लगातार 12वें दिन भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ( Indian Army's counter-terrorist operation) जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुंछ स्थित नर खास के जंगलों में इंडियन आर्मी युद्ध स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है और आतंकियों को चुन-चुनकर खत्म कर रही है. Jammu and Kashmir: सीमापार से जम्मू कश्मीर में शांति, विकास प्रक्रिया बाधित करने के प्रयास चल रहे हैं- मनोज सिन्हा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुंछ के जंगलों में भारतीय सेना आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन चला रही है. आज इस ऑपरेशन का 12 दिन है. बता दें कि बीते दिन घाटी में एनकाउंटर के दौरान 5 आतंकी मारे गए थे.
Jammu and Kashmir | Indian Army's counter-terrorist operation in Nar Khas forest area of Poonch continues for the 12th day today
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/Q74iOoi5gY
— ANI (@ANI) October 22, 2021
वहीं दूसरी ओर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम) द्वारा जम्मू-कश्मीर और अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश से संबंधित आतंकवाद की साजिश के मामले में जम्मू और कश्मीर में कई स्थानों पर तलाशी ली. इनपुट मिलने के बाद एनआईए घाटी में बड़े स्तर पर सर्च ओपरेशन चला रही है.
वहीं इससे पहले जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि इस केंद्र शासित प्रदेश में शांति और विकास प्रक्रिया को बाधित करने के लिए सीमापार से कोशिश की जा रही हैं. मनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार आतंकवाद का पूरी तरह सफाया होने तक चैन से नहीं बैठेगी.
सिन्हा ने कहा कि प्रशासन जम्मू कश्मीर के सांप्रदायिक ताने-बाने और सामाजिक सौहार्द को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोसी देश द्वारा जम्मू कश्मीर में शांति और विकास की प्रक्रिया को अवरुद्ध करने के प्रयास किये जा रहे हैं. हमारे बहादुर सुरक्षा बल हर आतंकी खतरे को समाप्त कर देंगे.