जम्मू-कश्मीर: गांदरबल जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर- 5 को घेरा

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबालों ने एक सूचना के आधार पर इलाके की घेराबंदी की. इस मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया गया है.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के गांदरबल (Ganderbal) जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबालों ने एक सूचना के आधार पर इलाके की घेराबंदी की. आतंकियों ने खुद को घिरा देख जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया. इस मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया गया है. मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी के पाकिस्तानी होने की पुष्टि की गई है. आतंकी गतिविधियों को देखते हुए श्रीनगर घाटी में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है. साथ ही श्रीनगर समेत कई इलाकों में दोबारा पाबंदियां लगा दी गई हैं.

इससे पहले शनिवार सुबह आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला किया. इसके बाद आतंकियों ने रामबन के बटोट इलाके में एक शख्स को बंधक बना लिया, हालांकि सुरक्षाबलों ने उसे छुड़ा लिया. दो जगहों पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बता कि बटोट में आतंकी एक घर में घुसे हैं, वहां लगातार फायरिंग हो रही हैं. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना पर ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पीछा किया तो आतंकी एक घर में घुस गए.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: बटोट-डोडा रोड पर सेना के काफिले पर दो संदिग्धों ने किया हमला.

सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़-

वहीं श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में भी आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया. आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड फेंका. आतंकियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब जवान गश्त के लिए इलाके में निकले थे. इससे पहले शनिवार सुबह को सेना के जवानों पर आतंकी हमला हुआ. रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने बताया कि आज सुबह करीब 7.30 बजे, 2 संदिग्ध व्यक्ति ने बटोटे में NH 244 पर एक बस को रोकने की कोशिश की. ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और निकटतम सेना चौकी को सूचना दी.

Share Now

\