श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान पुलिस के साथ लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक शनिवार को कश्मीर के सोपोर में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक संयुक्त अभियान शुरू हुआ. संयुक्त अभियान के दौरान सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है. आतंकी की पहचान अभी तक जारी नहीं की गई है. बता दें आतंकी लगातार घाटी में दहशत फैलाने के प्रयासों में जुटे हैं. इससे पहले आतंकियों ने 28 अक्टूबर को सोपोर शहर के एक बस स्टैंड पर ग्रेनेड फैंका जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गये थे.
घाटी में सक्रिय आतंकी संगठन पुलिस और सेना के जवानों के साथ ही आम लोगों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. आतंकियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. नियंत्रण रेखा के साथ-साथ सुरक्षाबल घाटी के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी सांसद जॉर्ज होल्डिंग ने जम्मू-कश्मीर में 'साहसी' कदमों के लिए की पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना.
लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार-
Jammu and Kashmir: In a joint operation, Indian Army and Jammu and Kashmir Police have arrested one Lashkar-e-Taiba (LeT) terrorist in Sopore pic.twitter.com/eTPEpj3OmB
— ANI (@ANI) November 2, 2019
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी लगातार घाटी में दशहत फैला कर शांति भंग करना चाहते हैं. आतंकी के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए सेना पूरी तरह डटी हुई है. आतंकी राज्य को अस्थिर करने के लिए हमले की फिराक के हैं, हालांकि सेना की मुस्तैदी आतंकियों पर भारी पड़ रही है.