Nagrota Encounter: नगरोटा साजिश के लिए भारत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी; कश्मीर के अवंतीपोरा से पकड़े गए 2 जैश आतंकी
इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI/File)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. अवंतीपोरा (Awantipora) जिले में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) से संबंध रखने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. उधर, नगरोटा (Nagrota) आतंकी साजिश पर भारत ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, हवलदार पाटिल संग्राम शिवाजी शहीद

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अवंतीपोरा जिले में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अवंतीपोरा पुलिस ने त्राल और पंपोर इलाके से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के दो साथियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकियों को हथियार, गोला बारूद, परिवहन और रहने की सुविधा आदि सहायता देते थे. दोनों पंपोर और त्राल क्षेत्र से  जुड़ी तमाम जानकारियां भी आतंकियों तक पहुंचाते थे. Nagrota Encounter: नगरोटा मुठभेड़ में 4 आतंकियों के मारे जाने पर बोले PM मोदी, बहादुर जवानों ने विफल की नापाक साजिश

आतंकियों के गिरफ्तार साथियों की पहचान वागड़ त्राल (Wagad Tral) के बिलाल अहमद चोपन (Bilal Ahmad Chopan) और चटलाम पंपोर (Chatlam Pampore) के मुर्सलीन बशीर शेख (Mursaleen Bashir Sheikh) के रूप में हुई है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

उधर, भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को नगरोटा की घटना के लिए तलब किया. पाकिस्तान को इस हरकत के लिए फटकारते हुए कड़ा संदेश दिया और कहा कि पाक आतंकियों को समर्थन देना बंद करे. साथ ही नई दिल्ली ने घाटी में नियोजित आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को सचेत किया और देश की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाने की बात कही.