Jammu and Kashmir: कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, उरी में भारी मात्रा में हथियार बरामद बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में एक संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
श्रीनगर, 24 दिसम्बर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में एक संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है. Videocon Fraud Case: ICICI Bank की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति को सोमवार तक CBI हिरासत में भेजा गया
पुलिस ने कहा कि बरामद हथियारों और गोला-बारूद में 24 मैगजीन और 560 राउंड के साथ आठ एके 74 असॉल्ट राइफल, 24 मैगजीन के साथ 12 पिस्टल और 244 राउंड, 14 ग्रेनेड और पाकिस्तानी झंडे की छाप वाले 81 गुब्बारे शामिल हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
आतंकी संगठनों की फंडिंग से जुड़े मामले में NIA एक्शन में है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह-सुबह ही एनआईए की कई टीमों ने पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के साथ ही जम्मू कश्मीर में करीब दर्जनभर जगह छापेमारी की. इससे पहले एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 13 जगहों पर छापेमारी की थी. इसमें कश्मीर में 12 और जम्मू में एक जगह छापा मारा गया था. ये छापेमारी टेरर फंडिंग मामले में की गई थी.