Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हिज्ब मॉड्यूल का भंडाफोड़, आतंकियों के पांच सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के वन क्षेत्र में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादियों के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

श्रीनगर, 23 दिसम्बर : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के वन क्षेत्र में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादियों के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया, "एक विशेष इनपुट पर सेना के साथ पुलिस ने दर्दसुन गांव, क्रालपोरा के वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया."

आतंकवादियों की पहचान अब्दुल रऊफ मलिक, अल्ताफ अहमद पेयर, दोनों निवासी दरदसन, क्रालपोरा और रेयाज अहमद लोन, निवासी क्रालपोरा के रूप में हुई. आरोपियों के कब्जे से एक एके-56, दो एके-मैग, 119 एके-राउंड, एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन, चार पिस्टल राउंड, छह हैंड ग्रेनेड, एक आईईडी, दो डेटोनेटर, दो बंडल आपत्तिजनक सामग्री, हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री पकड़े गए. तीनों के कब्जे से तार, 100 लीटर पानी की एक टंकी और 64 हजार रुपये की नकद राशि बरामद की गई. यह भी पढ़ें : COVID-19: यूपी सरकार कोविड प्रबंधन के लिए नई नीति बनाएगी- CM योगी आदित्यनाथ

पुलिस ने कहा है, "प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उन्होंने दो और सहयोगियों का खुलासा किया. उनकी पहचान गुलाम मोहम्मद मलिक के बेटे और गोगू गांव, बडगाम के निवासी अब मजीद मलिक और अब्दुल राशिद भट के बेटे साहिल अहमद भट और अलोसा गांव, बांदीपोरा के निवासी के रूप में की गई. इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया."

Share Now

\