जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में गुरुवार को पुलवामा जैसे आतंकी हमले की नापाक साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. इसे एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं अब इस मामले के जांच शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में नया खुलासा हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक जिस कार में विस्फोटक था. उसके मालिक की पहचान हो गई है. जानकारी के मुताबिक कार का मालिक हिदायतुल्लाह मलिक (Hidayatullah Malik) है. जो शोपियां का निवासी है और उसने पिछले साल आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) को ज्वाइन किया था. वहीं इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. पुलवामा में आतंकी बड़े हमले की साजिश रच रहे थे.
बता दें कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए हिजबुल और जैश के आतंकी समूह ने अपनी कार पर 40 से 45 किलोग्राम का आईईडी लेकर सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाने की फिराक में था. लेकिन इस बात की खुफिया जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिल गई थी और उन्होंने ट्रैप लगा दिया था. जब कार नाके के पास पहुंची तो चेताने के लिए सुरक्षाबलों ने एक दो राउंड गोलियां चलाईं, लेकिन इस दौरान कार में सवार आतंकी नहीं रुका और अगले नाके पर कार को फिर रोका गया, फिर चेतावनी फायर किया गया. लेकिन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में कामयाब रहा.
ANI का ट्वीट:-
J&K Police identifies Hidayatullah Malik, owner of the explosives-laden car which was intercepted in #Pulwama. He is a resident of Shopian and joined Hizbul Mujahideen last year: Jammu and Kashmir Police pic.twitter.com/gNvAmok9WA
— ANI (@ANI) May 29, 2020
आतंकी के भागने की बाद जब सुरक्षाबलों ने जांच किया तो पाया कि कार के भीतर एक नीले ड्रम में विस्फोटक को छिपा कर रखा गया था. जिसके बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचा और आस-पास से लोगों को दूर जाने को कहा. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने फिर विस्फोटक को डिफ्यूज करने के बजाय वाहन को उड़ा दिया.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 2019 के फरवरी महीने में पुलवामा में इसी तरह कार में विस्फोटक रखकर एक आतंकवादी ने आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे.