श्रीनगर: घाटी में आतंकी लगातार अपने अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. शनिवार को आतंकियों ने श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला हुआ है. यह ग्रेनेड हमला पुराने श्रीनगर के कावडार इलाके में हुआ है. आतंकियों ने सीआरपीएफ बंकर को निशाना बनाने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने कावडारा में तैनात सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाने की फिराक में थे. ग्रेनेड पास में एक ट्रांसफॉर्मर के पास जाकर ब्लास्ट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार हमले में किसी के भी घायल होने या फिर मारे जाने की कोई खबर नहीं है. फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेरा लिया है, तलाशी अभियान जारी है.
इससे पहले शुक्रवार रात सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Toiba) के आतंकी निसार डार (Nisar Dar) को गिरफ्तार किया. निसार अहमद डार, पिछले कुछ समय से पुलिस और सुरक्षाबलों की वांटेड लिस्ट में शामिल था. रिपोर्ट्स के अनुसार वह सुरक्षाबलों पर हमले की योजना भी बना रहा था. एक ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबल शुक्रवार रात निसार डार पकड़ने में कामयाब हुए. गिरफ्तारी के बाद सेना द्वारा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी निसार डार गिरफ्तार.
श्रीनगर के कावडारा इलाके में ग्रेनेड हमला-
#UPDATE Terrorists lobbed a grenade on deployed CRPF troops in Kawdara,Srinagar which exploded near a transformer. No loss of life or injury reported. https://t.co/5SAyNNJfWY
— ANI (@ANI) January 4, 2020
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को एक लैंड माइन ब्लास्ट की चपेट में आकर सेना के 4 जवान घायल हो गए. माइन ब्लास्ट राजौरी से सटी नियंत्रण रेखा के पास हुआ. इस घटना में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट समेत चार जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को तत्काल राजौरी सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया था, इसके बाद इन सभी को उधमपुर के कमान अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया.