श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के नागमर्ग क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां देखीं, और जब उन्हें चुनौती दी गई, तो आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सेना ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकियों की गोलीबारी का जवाब दिया.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था. जैसे ही सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने तुरंत प्रभावी जवाब दिया. ऑपरेशन अभी भी जारी है और सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है ताकि आतंकवादियों को किसी भी तरह के भागने का मौका न मिले.
चिनार कॉर्प्स ने दिया अपडेट
OP NAGMARG, #Bandipora
On 12 Nov 24, based on specific intelligence input regarding presence of terrorists, a Joint Operation launched by #IndianArmy & @JmuKmrPolice in general area Nagmarg, #Bandipora. Suspicious activity was observed by vigilant troops and on being… pic.twitter.com/u3QKReBrdA
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) November 12, 2024
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "सतर्क सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखी गई, और चुनौती देने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमारे सैनिकों ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया. ऑपरेशन जारी है."
बांदीपोरा जिले का यह नागमर्ग क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में आता है, यह क्षेत्र घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जो आतंकियों के लिए छुपने का उपयुक्त स्थान बन जाता है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भारतीय सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकानों और उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं.