शोपियां: आतंकियों संग मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी मारा गया
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया जबकि एक जवान भी शहीद हो गया. सेना ने यह जानकारी दी.सेना के अधिकारी ने बताया, ‘‘शोपियां के मेमेंदर इलाके का रहने वाला जीनत-उल-इस्लाम नामक एक आतंकवादी पंडुशन अभियान में मारा गया.’’
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया जबकि एक जवान भी शहीद हो गया. सेना (Indian Army) ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां (Shopia) जिले के पंडुशन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर रात में इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी दल पर आतंकवादियों के गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी.
सेना के अधिकारी ने बताया, ‘‘शोपियां के मेमेंदर इलाके का रहने वाला जीनत-उल-इस्लाम नामक एक आतंकवादी पंडुशन अभियान में मारा गया.’’ यह भी पढ़े-जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, जवानों ने 2 से 3 को घेरा
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन से शोपियां (Shopia) में आतंकी हलचल काफी बढ़ गई है. एक हफ्ते में कई बार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पिछले शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी जब आतंकियों से मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी मारा गया था. उसके साथ उसका एक स्थानीय सहयोगी भी मारा गया.