जम्मू-कश्मीर: सेना के जवानों ने त्राल के जंगलों में आतंकियों को घेरा, एनकाउंटर जारी

बता दें कि सोपोर कस्बे में छुट्टी लेकर अपने घर आए भारतीय सेना के एक जवान की शनिवार को आतंकियों ने हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि टेरिटोरियल आर्मी के मोहम्मद रफीक यातू को सोपोर के वारपोरा इलाके में उनके घर पर गोली मारी गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे

Close
Search

जम्मू-कश्मीर: सेना के जवानों ने त्राल के जंगलों में आतंकियों को घेरा, एनकाउंटर जारी

बता दें कि सोपोर कस्बे में छुट्टी लेकर अपने घर आए भारतीय सेना के एक जवान की शनिवार को आतंकियों ने हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि टेरिटोरियल आर्मी के मोहम्मद रफीक यातू को सोपोर के वारपोरा इलाके में उनके घर पर गोली मारी गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे

देश Manoj Pandey|
जम्मू-कश्मीर: सेना के जवानों ने त्राल के जंगलों में आतंकियों को घेरा, एनकाउंटर जारी
भारतीय सेना (Representative Image/ Photo Credit-PTI)

श्रीनर: जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. खबरों के मुताबिक सुरक्षबलों को दो से तीन आतंकियों की छिपने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेना पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जिसके बाद आतंकियों ने पर हमला कर दिया और फिर सुरक्षाबलों ने भी पलटवार कर दिया. फिलहाल अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार त्राल के सतूरा में आतंकी जंगलों में छुपे हैं.

बता दें कि सोपोर कस्बे में छुट्टी लेकर अपने घर आए भारतीय सेना के एक जवान की शनिवार को आतंकियों ने हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि टेरिटोरियल आर्मी के मोहम्मद रफीक यातू को सोपोर के वारपोरा इलाके में उनके घर पर गोली मारी गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें:- बर्बादी की कगार पर पहुंचा पाकिस्तान, इमरान खान के मंत्री ने दी सलाह, कहा- दो रोटी नहीं सिर्फ एक रोटी खाएं

वहीं राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी गोलीबारी व गोलाबारी हुई थी. पाकिस्तानी सेना ने पहले राजौरी में और फिर बाद में पुंछ जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. पाक ऐसी हरकत उसी वक्त करता है जब उसे भारतीय सीमा में आतंकियों को भेजना रहता है.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img