Jammu-Kashmir: डीजीपी ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए 2.40 करोड़ रुपये मंजूर किए
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डीजीपी दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने शहीद (Martyr) पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए विशेष कल्याण राहत के रूप में 2.40 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस (Police) ने कहा कि सेवा के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों को सहायता प्रदान करने के अपने प्रयास को जारी रखते हुए, पुलिस महानिदेशक, दिलबाग सिंह ने मृतक/शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों के लिए विशेष कल्याण राहत के रूप में 2.40 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. Jammu-Kashmir: सोपोर के वारपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

पुलिस ने एक बयान में कहा, निम्नलिखित मृतक/शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों/कानूनी वारिसों - जमील अहमद लोन, रसूल, मोहम्मद शफी, एचसी एजाज अहमद, इंद्रजीत सिंह, दविंदर कुमार, मोहम्मद यूसुफ बजद, सुहैल मुश्ताक लोहार, रमीज राजा, अमजद हुसैन, सुदर्शन देव और अशोक कुमार के पक्ष में 20-20 लाख रुपये की विशेष कल्याण राहत मंजूर की गई है.

साथ ही मृतक अधिकारियों का अंतिम संस्कार करने के लिए परिवारों को तत्काल राहत के रूप में एक-एक लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. आर्थिक सहायता अंशदायी पुलिस कल्याण कोष से दी गई है.

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए कई क्षेत्रों का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठकों के दौरान, दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया. वहीं, सुरक्षा बल भी हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार है.