जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया जारी, 2020 में अब तक सुरक्षाबलों ने ढेर किये 23 आतंकी- दर्जनभर जिंदा पकड़े
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आतंकियों के सफाये के लिए सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस साल अब तक 25 आतंकी मारे गए है. शनिवार को दक्षिण कश्मीर के संगम बिजबेहरा में एनकाउंटर (Encounter) में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकी मारे गए.
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आतंकियों के सफाये के लिए सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस साल अब तक 25 आतंकी मारे गए है. शनिवार को दक्षिण कश्मीर के संगम बिजबेहरा में एनकाउंटर (Encounter) में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकी मारे गए, जबकि बारामूला (Baramulla) से हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के एक सक्रिय आतंकी (Terrorist) को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों ऑपरेशन में आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) के मुताबिक बीती रात अनंतनाग (Anantnag) पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना की संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए हैं. जिसमें से एक का नाम नदीम अहमद भट्ट है. नदीम 2018 से आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा था. जबकि दूसरे आतंकी की पहचान अकीब यासीन भट के रूप में हुई है. दोनों कैमोह के निवासी थे. कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी गिरफ्तार
साल 2020 में अब तक 12 सफल ऑपरेशन-
अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई. इस हफ्ते हुई यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है. ज्ञात हो कि सुरक्षाबलों ने बुधवार (19 फरवरी) को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में हिजबुल मुजाहिदीन के एक खतरनाक शीर्ष कमांडर सहित तीन आतंकियों को मार गिराया था.
हिजबुल आतंकी गिरफ्तार-
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि एक अन्य काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन में बारामुला पुलिस ने एक हिज़बुल मुजाहिद्दीन के एक कमांडर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक चाईनिस पिस्टल और 30 राउंड गोलियां बरामद की गयी है. यह हिज़बुल मुजाहिद्दीन का शूटर बताया जा रहा है.
वहीँ डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि साल 2020 में अब तक 12 सफल ऑपरेशन हो चुके हैं, जिसमें 25 आतंकी ढेर हुए है. जबकि कश्मीर में 9 आतंकी और जम्मू क्षेत्र में 3-4 आतंकी गिरफ्तार किये गए है. इसके आलावा 40 से अधिक ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में भूमिका रही थी. (एजेंसी इनपुट के साथ)