श्रीनगर, 21 मार्च : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को रूटीन एक्सरसाइज के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान बेहोश हो गया. बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि 162वीं बटालियन के श्रीजीत जे. कुपवाड़ा में जिला पुलिस लाइन में रूटीन एक्सरसाइज के दौरान बेहोश हो गए. यह भी पढ़ें : हनुमान चालीसा विवाद: दुकानदार की पिटाई का विरोध करना तेजस्वी सूर्या को पड़ा भारी! 41 नेताओं के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज
सूत्रों ने कहा, "सीआरपीएफ जवान को तत्काल शहर के एक अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.''