हनुमान चालीसा विवाद: दुकानदार की पिटाई का विरोध करना तेजस्वी सूर्या को पड़ा भारी! 41 नेताओं के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज
Tejasvi Surya- ANi

कर्नाटक: नागरथपेट मामले में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, पार्टी सांसद पीसी मोहन और 41 अन्य सहित भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. हलासुरू गेट पुलिस ने धारा 143, 149, 188, 283, 290 और 268 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

बेंगलुरु के नगराथपेट में अजान के वक्त हनुमान चालीसा बजाने के कारण दुकानदार की पिटाई की गई थी, जिसके बाद तेजस्वी सूर्या समेत अन्य नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर केस दर्ज किया गया है.