Jammu and Kashmir: बारामूला जिले में बादल फटने से अचानक आई बाढ़, 4 की मौत- 1 लापता
Cloudburst | प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में बादल फटने (Cloudburst) से अचानक बाढ़ आ गई. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 1 लापता बताया जा रहा है. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि बारामूला जिले के ऊपरी इलाकों में कफरनार बहक में बादल फटने की सूचना है. ताजा अपडेट के अनुसार 4 व्यक्तियों का शव बरामद कर लिया गया है. Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के राजौरी में संदिग्ध आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी

मिली जानकारी के अनुसार बादल फटने से बाढ़ अचानक कफरनार बहक तक आ गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक  पता नहीं चल पाया है. जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बादल फटने से तीन नाबालिगों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति लापता है.

4 की मौत 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है. इलाका काफी दुर्गम है साथ ही मोबाइल कनेक्टिविटी भी कमजोर है जिसका असर तलाशी अभियान पर पड़ रहा है. खबर में विवरण की प्रतीक्षा है.

बता दें कि भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, बादल फटने जैसी घटनाएं घट रही हैं. भारी बारिश के बाद हुए

भूस्खलन के कारण कुल्लू जिले के शोझा में राष्ट्रीय राजमार्ग 305 अवरुद्ध हो गया. जानकारी के अनुसार, साइट पर सड़क मरम्मत का काम चल रहा है.