श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव तीसरे चरण के लिए शनिवार सुबह से मतदान शुरू हो गया है. चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए हैं. वहीं तीसरे चरण की वोटिंग के ज्यादातर वार्ड अलगाववादियों के वर्चस्व वाले क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर में पड़ने के कारण सुरक्षा की दृष्टी से ये क्षेत्र ज्यादा संवेदनशील हैं. तीसरे चरण में 8 निकायों के लिए 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से कश्मीर में 222 व जम्मू संभाग में 19 केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं.
घाटी में शनिवार को जिन 44 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं. उनमें 20 शहर के व्यावसायिक क्षेत्र में हैं. मतदान केन्द्रों के आस-पास सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है.
Jammu & Kashmir: Voting underway for 96 wards in the third phase of urban local body polls; #visuals from a polling station in Samba's Bari Brahmana pic.twitter.com/CPgovtwde0
— ANI (@ANI) October 13, 2018
चुनाव के दौरान स्थिति पर नजर रखने के लिए माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. इसके साथ ही मतदान वाले इलाकों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले वरुण भाटी के परिवार पर ग्रेटर नोएडा में हमला, दो लोगों की हत्या
Jammu & Kashmir: Voting underway for the third phase of urban local body polls; #visuals from a polling station in Samba pic.twitter.com/RpicBEOI4v
— ANI (@ANI) October 13, 2018
Jammu & Kashmir: Voting underway for the third phase of urban local body polls; #visuals from a polling station in Baramulla's Uri pic.twitter.com/bivBD9rFE4
— ANI (@ANI) October 13, 2018
जम्मू संभाग में केवल सांबा जिले की चार कमेटियों के लिए चुनाव हो रहा है. कश्मीर में अनंतनाग व बारामुला जिले की तीन कमेटियों तथा श्रीनगर नगर निगम के 20 वार्ड के लिए वोट डाले जा रहे हैं. कुल 96 वार्ड के लिए 365 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. तीसरे चरण में कुल 193990 मतदाता सुबह छह से शाम चार बजे तक वोट डालेंगे. अब राज्य में चौथे चरण का मतदान 16 अक्टूबर को होगा.