श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सेना द्वारा आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने का बाद भी उनका हौसल कम नहीं हो रहा है. जम्मू- कश्मीर से ही खबर है कि बांदीपोरा के स्थानीय बीजेपी नेता वसीम बारी (BJP leader Wasim Bari) के साथ ही उनके पिता और भाई पर आतंकियों ने बुधवार रात करीब 9 बजे गोली बरसाई. जिस घटना में बीजेपी नेता वसीम बारी के साथ उनके पिता और भाई की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई. इलाके में आने- जाने वाले सभी लोगों की तलाशी ली जा रही है.
घटना को लेकर जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Jammu and Kashmir DGP Dilbag Singh) ने मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि 'वसीम बारी बांदीपोरा जिले के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष थे. उनके परिवार की सुरक्षा के लिए 8 सुरक्षाकर्मी दिए गए थे, लेकिन घटना के समय वहां कोई नहीं था. जिसका फायदा उठाकर आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: ट्रक में सवार होकर श्रीनगर जा रहे आतंकियों ने किया पुलिस पर हमला, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर- सेना का ऑपरेशन जारी
#UPDATE - Former Bandipora BJP president Wasim Bari, his father & brother, all 3 succumbed to their injuries. The family had a component of 8 security people but unfortunately, none of them was kept along at the time of incident: J&K DGP Dilbag Singh (file pic) https://t.co/wbA1PkTLTL pic.twitter.com/yZm2jTRoCd
— ANI (@ANI) July 8, 2020
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्विटर पर बताया कि पीएम ने इन हत्याओं को लेकर फोन करके जानकारी मांगी है. साथ ही प्रधानमंत्री बारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
घटना पर पीएम मोदी न परिवार के प्रति जताया दुःख:
Over the telephone, Prime Minister Narendra Modi enquired about the gruesome killing of Wasim Bari. He also extended condolences to the family of Wasim: Dr Jitendra Singh, MoS Prime Minister's Office (PMO) https://t.co/kWv0TY8YLU pic.twitter.com/x37ct9pnUU
— ANI (@ANI) July 8, 2020
बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी परिवार के प्रति दुःख जताते हुए कहा कि बारी के निधन से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है.
जेपी नड्डा ने भी जताया दुःख:
We lost Sheikh Waseem Bari,his father&brother in Bandipora,J&K today in a cowardly attack on them.This is a huge loss for party. My deepest condolences are with the family.Entire Party stands with bereaved family.I assure that their sacrifice will not go in vain:BJP Pres JP Nadda pic.twitter.com/9YirYwm6PE
— ANI (@ANI) July 8, 2020
बारी के बारे में बताया जा रहा है कि उन्हें पहले से जान को खतरा था. इसको देखते हुए उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा दी गई थी. एल्किन परिवार के लिए दुःख की बात है कि आतंकियों ने जब घटना को अंजाम दिया तब सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद नहीं थे. वहीं घटना के बाद पूरे इलाजे में दहशत का माहौल है. हर कोई पुलिस और सरकार से मांग कर रहा है कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि आतंकियों द्वारा वहां के लोगों को निशाना बनाए जाने का यह पहला मामला नहीं हैं.