Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पांच और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की पांच और विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. पार्टी ने बताया कि कश्मीर घाटी के बारामुला से मीर इकबाल और बांदीपोरा से निजामुद्दीन भट को टिकट दिया गया है.
नई दिल्ली, 11 सितंबर : कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की पांच और विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. पार्टी ने बताया कि कश्मीर घाटी के बारामुला से मीर इकबाल और बांदीपोरा से निजामुद्दीन भट को टिकट दिया गया है.
जम्मू संभाग में कांग्रेस ने सुचेतगढ़ (एससी) से बुशन डोगरा, अखनूर (एससी) से अशोक भगत और छंब से तारा चंद को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. यह भी पढ़ें : दक्षिण दिल्ली में बिजली के खंभे के संपर्क में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस 52 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा जम्मू संभाग में नगरोटा, भद्रवाह, डोडा और बनिहाल तथा घाटी में सोपोर की पांच सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा. दोनों पार्टियों ने घाटी में माकपा के लिए एक सीट और जम्मू संभाग में पैंथर्स पार्टी के लिए एक सीट छोड़ी है.