पाकिस्तान की LoC के पास नापाक हरकत, गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद, 4 घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और चार अन्य घायल हुए हैं. अधिकारियों ने रक्षा प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सीमा के पास कृष्णा घाटी सेक्टर में सुबह करीब 11 बजे सीमा पार से गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया.
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और चार अन्य घायल हुए हैं. अधिकारियों ने रक्षा प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सीमा के पास कृष्णा घाटी सेक्टर में सुबह करीब 11 बजे सीमा पार से गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया. बताना चाहते है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सैनिक लगातार नियंत्रण रेखा पर गोलाीबारी कर रहे हैं. 15 अगस्त को भी पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास को मोर्टार से गोले दागे एवं गोलीबारी की थी.
उन्होंने बताया कि अभी तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी.वहीं भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भारी नुकसान हुआ है और कई सैनिक हताहत हुए हैं. यह भी पढ़े-राजौरी के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन, पाकिस्तान सेना ने की भारी गोलीबारी, एक जवान शहीद
गौरतलब है कि जम्मू के राजौरी और पुंछ जिलों में पिछले सप्ताह पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और 10 दिन के एक बच्चे की जान चली गई थी। गोलीबारी में कई नागरिक घायल भी हुए थे.
(भाषा इनपुट के साथ)