पाकिस्तान (Pakistan) ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर (Nowshera Sector, Rajouri)में एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. शनिवार सुबह 6.30 बजे से राजौरी के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलाबारी की. भारतीय जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. हालांकि इस दौरान एक जवान शहीद हो गया. शहीद हुए जवान का नाम लांस नायक संदीप थापा (Sandeep Thapa) है. मिली जानकारी के अनुसार थापा 35 साल के थे और पिछले 15 साल से नौकरी कर रहे थे. देहरादून के रहने वाले संदीप पाकिस्तानी गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
यूं तो पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की कायर हरकतें आम बात है लेकिन पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन बढ़ा दिया है. 15 अगस्त के दिन भी जम्मू-कश्मीर के पूंछ में केजी सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इसके अलावा उरी और राजौरी में भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया गया जिसमें तीन पाकिस्तानी जवान मारे गए. सीमा पर अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान लगातार एक ओर सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है साथ ही घुसपैठ की कोशिश भी जारी रहती हैं.
यह भी पढ़ें- कश्मीर पर UNSC में चीन-पाकिस्तान को बड़ा झटका, रूस ने भारत से निभाई दोस्ती, अकबरुद्दीन ने PAK को लताड़ा
एक जवान शहीद-
Indian Army: Lance Naik Sandeep Thapa has lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Nowshera Sector, Rajouri; firing underway. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/guCG4i1hgj
— ANI (@ANI) August 17, 2019
जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा हटाने के बाद पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिड़गिड़ा रहा है. कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान हर तरह से भारत पर दबाव बनाने कोशिश कर रहा है. हालांकि हर तरफ से पाकिस्तान को मुहं की खानी पड़ रही है. पाकिस्तान की तरफ से प्रधानमंत्री से लेकर आर्मी चीफ और तमाम नेता युद्ध तक की बात कर रहे हैं.