जम्मू-कश्मीर: रियासी में आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर के रियासी जिले में सोमवार को भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. न्यूज एजेंसी ANI ने यह खबर दी. हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर बिजली के तारों में फंस कर क्रैश हुआ. मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह सवा 11 बजे के करीब हुआ. घटना में अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा बनाया गया चीता हेलीकॉप्टर दिसंबर 1973 से भारतीय रक्षा बलों के साथ सेवा में है. यह हेलिकॉप्टर भारतीय सेना के साथ-साथ भारतीय वायु सेना द्वारा भी उड़ाए जाते हैं. चीता हेलिकॉप्टर पहाड़ में ऊंचे दुर्गम स्थानों, सियाचिन ग्लेशियर जैसे अन्य क्षेत्रों में तैनात भारतीय सैनिकों द्वारा इसका प्रयोग किया जाता है.
बाल-बाल बचे पायलट-
उल्लेखनीय है कि इससे पहले हाल ही में भूटान में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए. शहीद पायलटों में एक भारतीय सेना का भी पायलट था. जबकि दूसरा भूटानी सेना का पायलट था और वो भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग पर था.