भद्रवाह: जम्मू कश्मीर में डोडा जिले की सांप्रदायिक दृष्टि से संबेदनशील भद्रवाह घाटी में उस समय कर्फ्यू लगा दिया गया जब एक समुदाय के सदस्यों ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. ये लोग एक व्यक्ति की मौत के बाद उग्र हो गए थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि मारा गया व्यक्ति गोरक्षकों की हिंसा का शिकार हो गया है. डोडा जिला प्रशासन ने इस बात को खारिज कर दिया है कि हत्या की वजह कथित गोरक्षक हैं और कहा कि कुछ लोग हालात को बिगाड़ने के लिए घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.
हालात को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एम के सिन्हा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘नईम नाम का एक शख्स चतेरगाला की तरफ से आ रहा था और जब वह नलटी इलाके में घटनास्थल पर पहुंचा तो उसकी हत्या कर दी गई और दूसरा व्यक्ति छर्रे (गोलीबारी से) लगने से घायल हो गया.’’ उन्होंने कहा कि कथित तौर पर गोली चलाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पांच अन्य को हिरासत में ले लिया गया है. शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. गोलीबारी की घटना के कारण की जांच की जा रही है.