जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में तेज बारिश (Heavy Rainfall) के कारण बाढ़ की स्थति हो गई है. कई जिलों में पानी भर गया है. तो कई नदियां अपने उफान पर हैं. वहीं, जम्मू के गड़ीगढ़ क्षेत्र (Gadigarh Area) से के हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस क्षेत्र में भारी बारिश के बाद एक पुल का एक हिस्सा ढह (Bridge Collapses) गया. पानी का कहा बहाव इतना तेज था कि उसे अपने साथ बहाकर ले गया. इस घटना के दौरान कई लोग वहां पर मौजूद थे, जो इस हादसे को अपने मोबाइल और कैमरें में कैद कर रहे थे. वहीं, इस हादसे में किसी शख्स की जान नहीं गई है. हादसे से पहले ही ब्रीज को बंद कर दिया गया था. वहीं जम्मू की सड़के पानी में डूबी हैं जिसके कारण गाड़ियां फंसी है.
बता दें कि राज्य में तेज बारिश और भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (Jammu-Srinagar National Highway Closed) को दूसरे दिन भी बंद कर दिया गया है. जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर फंसे हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के कारण राजौरी में भूस्खलन के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं.
देखें VIDEO:-
#WATCH Jammu and Kashmir: A portion of a bridge in Jammu's Gadigarh area collapses, following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/MPwTGefF8D
— ANI (@ANI) August 26, 2020
तेज बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में बिजली सेवा बाधित हुई हैं. दरअसल बारिश के कारण बिजली के खंभे गिर गए हैं. वहीं कई मकानों को भी नुकसान हुआ है. राज्य में बचाव और राहत का कार्य जारी है. गौरतलब हो कि इससे पहले जून महीने में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रातभर मूसलाधार बारिश से एक महत्वपूर्ण पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. उधमपुर के पास पुराने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरवान पुल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया था.