आतंकियों के मुंह पर करारा तमाचा, सेना में भर्ती होने के लिए 5500 से ज्यादा कश्मीरी युवकों ने कराया रजिस्ट्रेशन

जम्मू और कश्मीर में आतंकियों के मुंह पर करारा तमाचा लगा है. घाटी में हजारों कश्मीरी युवकों ने सेना में भर्ती होने का मन बनाया है. दरअसल बारामूला (Baramulla) जिले में सेना ने एक भर्ती अभियान चलाया है. जिसमें कश्मीरी युवक बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है.

सेना की भर्ती रैली में 5500 से ज्यादा कश्मीरी युवक लेंगे हिस्सा (Photo Credits: Getty images/File)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) में आतंकियों (Terrorists) के मुंह पर करारा तमाचा लगा है. घाटी में हजारों कश्मीरी युवकों ने सेना में भर्ती होने का मन बनाया है. दरअसल बारामूला (Baramulla) जिले में सेना ने एक भर्ती अभियान (Army Recruitment Drive) चलाया है. जिसमें कश्मीरी युवक बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है.

मिली जानकारी के मुताबिक सेना का यह भर्ती अभियान बारामूला के हैदरबेग (Haiderbeg) और पट्टन (Pattan) में आज से शुरू हुआ, जो 16 जुलाई तक जारी रहेगा. बारिश के बावजूद इसके लिए 5500 से ज्यादा नौजवानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

आपको बता दें कि इसी साल बारामूला जिले में सेना की भर्ती रैली में बर्फबारी और बारिश के बावजूद कश्मीर के दो हजार से ज्यादा युवकों ने हिस्सा लिया था. यह अभियान पुलवामा में आतंकी हमले के सिर्फ पांच दिन बाद आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़े- शहादत को सलाम: श्रद्धांजलि देने के लिए शख्स ने शरीर पर गुदवाया तिरंगा और 71 शहीदों के नाम, देखें Video

जिसके बाद सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कश्मीरी युवक आए. बारामूला के गंटामुला में यह भर्ती अभियान आयोजित किया गया था. देशभक्ति का जज्बा, सेना में बेहतर जीवन और करियर का एक विचार कश्मीरी युवाओं को आकर्षित करता है.’’

Share Now

\