J&K: जम्मू कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
सुरक्षाबल (Photo Credits: ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में आज गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया है. इसके बाद सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. पहले दो आतंक‍वाद‍ियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी. ताजा अपड़ेट के मुताबिक, अब तक कुल चार आतंकवादी मारे गए हैं. J&K: सोपोर में लश्कर का एक आतंकी गिरफ्तार, जवानों और राजनीतिक नेताओं की हत्या करने का लिया था जिम्मा.

पुलिस ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गए.जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से कहा, "शोपियां मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के अब तक चार स्थानीय आतंकवादी मारे गए हैं. तलाश अभी भी जारी है."

जानकारी के अनुसार इलाके में चार के करीब आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी जिसमें अब तक की कार्रवाई में चार आतंकी मारे जा चुके हैं. सुरक्षाबलों ने पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा था. कई बार कहने के बावजूद किसी भी आतंकी ने आत्मसमर्पण नहीं किया और फायरिंग करना शुरू कर दिया.

आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलाबारी हुई. आतंकवादी जहां छिपे हुए थे, वहां सुरक्षाबल जैसे ही पहुंचे, वे भारी गोलीबारी की चपेट में आ गए. जवाबी कार्रवाई पर मुठभेड़ शुरू हो गई.