श्रीनगर, 29 अक्टूबर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों की नापाक हरकत थमने का नाम नहीं ले रही है. यही कारण है कि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता आंतकियों के टारगेट पर हैं. इसी बीच कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) से एक बड़ी खबर सामने आयी है. दरअसल आतंकियों ने पूरी प्लानिंग के साथ बीजेपी (BJP) के तीन कार्यकर्ताओं पर हमला बोला है. तीनों ही लोगों की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई है. खबर है कि आतंकी गाड़ी पर सवार होकर आए थे. हमला करने के बाद मौके से भाग निकले.
बता दें कि इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पूरी घटना के बाद पुलिस और सेना ने पुरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन जारी है. इस हमले के जरिए एक बार फिर भाजपा नेताओं को डराने की कोशिश की गई है. बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन अपने दो साथियों उमर रमजान और हारून बेग के साथ घर जा रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने धावा बोल दिया. यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: नौगाम में आतंकियों ने बीजेपी नेता की गोली मार की हत्या, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
ANI का ट्वीट-
Police have registered a case in this regard under relevant sections of law. An investigation is in progress. The area has been cordoned off and search in the area is going on: Jammu and Kashmir Police https://t.co/9eSaOoLI9l
— ANI (@ANI) October 29, 2020
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह कोई पहला मामला नहीं है जब भाजपा के किसी नेता पर हमला किया गया हो. इससे पहले भी बांदीपोरा में बीजेपी नेता वसीम बारी की आतंकियों ने हत्या कर दी थी. वे जिले के भाजपा चीफ थे. उनके ऊपर आतंकियों ने हमला जिस वक्त किया वे अपनी दूकान पर पिता और भाई के साथ थे.