जम्मू-कश्मीर: शोपियां में भारतीय सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
देश में एक तरफ कोरोना वायरस मारामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ कश्मीर में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है.जम्मू-कश्मीर में आंतकियो की नापाक हरकत लगातार जारी है. भारतीय सेना हर मोर्चे पर इन आंतकियों को करारा जवाब दे रही है. इसी कड़ी में आज सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां में इंडियन आर्मी के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. इससे पहले राज्य पुलिस और सेना को मंगलवार शाम को खबर मिली कि मालहुरा जानपोरा गांव में आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया है.
नई दिल्ली. देश में एक तरफ कोरोना वायरस मारामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ कश्मीर में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है.जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आंतकियो की नापाक हरकत लगातार जारी है. भारतीय सेना हर मोर्चे पर इन आंतकियों को करारा जवाब दे रही है. इसी कड़ी में आज सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां (Shopian District) में इंडियन आर्मी (Indian Army) के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. इससे पहले राज्य पुलिस और सेना को मंगलवार शाम को खबर मिली कि मालहुरा जानपोरा गांव में आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया है.
बता दें कि इलाके में अब भी कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर है. इसके साथ ही दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले के दायरू में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़- एक टेररिस्ट ढेर
ANI का ट्वीट-
गौरतलब है कि इंडियन आर्मी के जवानों ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से जैश-ए-मोहम्मद के दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही पिछले एक महीने में दक्षिण कश्मीर में छह आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है.