जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित सीआरपीएफ के जवानो पर आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकी हमले में तकरीबन 8 जवान शहीद हो गए हैं. आतंकियों ने जवानों के काफिले पर उस वक्त हमला किया जब अवंतिपूरा से सेना के जवान गुजर रहे थे. आतंकियों हमले में IED का इस्तेमाल किया है. फिलहाल सेना पूरे इलाके को घेर लिया है और नाकेबंदी कर ली है.
दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग की खबरें आ रही हैं. फिलहाल आतंकी किस संगठन से जुड़े हैं अब तक यह स्पष्ट नहीं हो आया है. फिलहाल आतंकियों को घेरने का काम शुरू कर दिया है. अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार तकरीबन 8 जवान शहीद हुए है. वहीं 8 जवान घायल है जिनका इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है.
Pulwama: IED blast followed by gunshots in Goripora area of Awantipora, more details awaited. #JammuandKashmir pic.twitter.com/zf65k7cho9
— ANI (@ANI) February 14, 2019
#UPDATE Eight CRPF jawans injured in the attack. #JammuandKashmir https://t.co/gkSqRihbuo
— ANI (@ANI) February 14, 2019
बता दें कि पुलवामा जिले में बुधवार को एक ट्यूशन सेंटर में शक्तिशाली और रहस्यमयी विस्फोट में 28 छात्र घायल हो गए. विस्फोट के बाद नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर काकापोरा कस्बे के समीप नरबल गांव में स्थित ट्यूशन-कम-कोचिंग सेंटर एक निजी स्कूल 'फलाए-ए-मिल्लत' में चलाया जा रहा था.