जम्मू-कश्मीर: लद्दाख में बर्फीले तूफान के बाद 10 लोग बर्फ के नीचे दबे, 3 लोगों की मौत- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
खबरों के मुताबिक, लद्दाख के खारदुंगला (Khardung) पास में बर्फीला तूफान आया है. जिसके कारण वहां के पर्यटक गाड़ी में फंस गए हैं. वहीं प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो बर्फीले तूफान ने एक स्कॉर्पियों कार को भी अपनी चपेट में लिया है
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के लद्दाख में हिमस्खलन की चपेट में कई वाहन और लोग आ गए हैं. हिमस्खलन के कारण बर्फ की बड़ी चादर वहां खड़ी कार पर गिरी है जिसके कारण कार के अंदर सवार लोग भी फंस गए हैं. वहीं इस घटना के बाद सेना और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. लेकिन मौसम होने वाले बदलाव के कारण सेना को ऑपरेशन के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
खबरों के मुताबिक, लद्दाख के खारदुंगला (Khardung) पास में बर्फीला तूफान आया है. जिसके कारण वहां के पर्यटक गाड़ी में फंस गए हैं. वहीं प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो बर्फीले तूफान ने एक स्कॉर्पियों कार को भी अपनी चपेट में लिया है. फिलहाल अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
फिलहाल इस बर्फीले तूफान में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बीआरओ ने बर्फ में लोगों के फंसे होने की आशंका के मद्देनजर अपने कर्मियों एवं मशीनरी को राहत कार्य में लगा दिया है. अधिकारी ने बताया कि सेना एवं राज्य आपदा मोचन बल की टीमें भी बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
डिविजनल एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में न घूमें, पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक सामान साथ रखें क्योंकि इस अवधि के दौरान हवाई और जमंीनी कनेक्टिविटी प्रभावित होने की आशंका है.