जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के उधमपुर जिले (Udhampur District) में एक रहस्यमयी बीमारी (Mysterious Disease) के चलते 10 बच्चों की मौत (10 Children Died) हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 10 बच्चों की मौत रहस्यमयी बीमारी के कारण हो गई है और छह अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं, उन्होंने कहा कि इस जानलेवा रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने के लिए डॉक्टरों की विभिन्न टीमें प्रभावित इलाके में डेरा डाले हुए हैं. जिले के रामनगर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पिछले एक पखवाड़े से बच्चों में बुखार (Fever), उल्टी (Vomiting) और पेशाब कम (Low Passage of Urine) होने की शिकायत हुई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
उधमपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सी डोगरा का कहना है कि प्रभावित क्षेत्र में किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि रामनगर ब्लॉक में 40 किलोमीटर के दायरे में रहस्यमयी बीमारी के कारण 10 बच्चों की मौत हो गई. उल्टी, बुखार, कम पेशाब इस रोग के सामान्य लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि चार साल से कम उम्र के अन्य 6 बच्चों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. उनमें से तीन बच्चे पीजीआई चंडीगढ़, एसएमजीएस अस्पताल में दो और लुधियाना (पंजाब) के अस्पताल में एक बच्चे को भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें: बिहार में चमकी बुखार का कहर: जानें इसके लक्षण और इससे बचने के तरीके
डोगरा ने कहा कि जम्मू, उधमपुर और ब्लाक स्तर के डॉक्टरों की विभिन्न टीमें प्रभावित क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं और हम इस रहस्यमयी बीमारी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं उधमपुर के जिला विकास आयुक्त पीयूष सिंगला ने पहले ही सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग को लेबोरेटरी टेस्ट के लिए पीने के पानी के नमूने इकट्ठा करने और जनता को पीने का साफ पानी मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि रहस्यमयी बीमारी से हुई दस बच्चों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि बुखार, उल्टी और कम पेशाब होने जैसे लक्षण अगर दिखाई देते हैं तो घबराएं नहीं और करीबी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर डॉक्टर को दिखाएं.