Jalgaon Train Accident: अब तक 12 की मौत, पटरी पर बिखरे कटे शव, जलगांव में ट्रेन हादसे के बाद भयानक मंजर
Jalgaon Train Accident | X

जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा (Jalgaon Train Accident) हुआ. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह ने यात्रियों के बीच हड़कंप मचा दिया. अपनी जान बचाने के लिए यात्री ट्रेन से कूदकर दूसरी पटरी पर पहुंच गए. उसी दौरान दूसरी ओर से तेज गति से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया. हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर खौफनाक मंजर है. ट्रैक पर कटे शव बिखरे दिखाई दिए. हादसे के बाद सामने आ रही तस्वीरों ने सभी को हिलाकर रख दिया है. खौफनाक मंजर देखकर लोगों की रूह कांप गई.

कैसा हुआ हादसा?

यह हादसा तब हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस के B4 बोगी के पहियों से धुआं निकलने लगा. ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया. किसी ने अफवाह फैला दी कि ट्रेन में आग लग गई है. इस डर से यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाने की कोशिश की. लेकिन, पास ही से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी प्रारंभिक जानकारी है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सिल’ या ‘ब्रेक बाइंडिंग’ (जैमिंग) की वजह से चिंगारी निकली और कुछ यात्री घबरा गए. उन्होंने चेन खींच दी और उनमें से कुछ नीचे कूद गए. उसी समय पास की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी.’’

पटरी पर बिखरे शव, चारों ओर चीख-पुकार

हादसे के बाद का मंजर बेहद खौफनाक था. पटरी के दोनों ओर शवों के टुकड़े बिखरे पड़े थे. घायलों और मृतकों के परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर चीख-पुकार कर रहे थे.

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई. घायलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है.

मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा

रेलवे अधिकारियों ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. रेलवे के डिविजनल मैनेजर (डीआरएम) ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

ट्रैक का शार्प टर्न बना जानलेवा

ट्रेन में आग लगने की अफवाह से यात्री घबरा गए और ट्रेन से बाहर कूदने लगे. इस स्थान पर ट्रैक का शार्प टर्न जानलेवा साबित हुआ. घटनास्थल पर ट्रैक के मुड़ाव की वजह से यात्रियों को दूसरी ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लग पाया.