Jalgaon Shocker:महाराष्ट्र के जलगांव में दुखद हादसा, खेत में काम करते समय बिजली के करंट लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के एरंडोल तालुका के वरखेडी गांव में एक दुखद हादसा हुआ है. खेत में काम करते समय बिजली के तारों के करंट से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई

(Photo Credits Twitter)

Jalgaon Shocker: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के एरंडोल तालुका के वरखेडी गांव में एक दुखद हादसा हुआ है. खेत में काम करते समय बिजली के तारों के करंट लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दादी, पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले है. यहां वे खेतों में मजदूरी करने के लिए आये थे. लेकिन उनका पूरा परिवार इस हादसे का शिकार हो गया.

हादसा कैसे हुआ

जानकारी के मुताबिक, खेत में पालतू जानवरों से फसलों की रक्षा करने के लिए किसान ने बिजली के तारों को लगाया था. इन तारों में करंट आने के कारण परिवार के पहले एक सदस्य उसकी चपेट में आया. इसके बाद बचने के चक्कर में एक के बाद एक सभी पांच करंट की चपेट में आ गए. जिससे उनकी जान चली गई. पुलिस के अनुसार यह घटना आज दोपहर करीब 12:30 बजे हुई. यह भी पढ़े: Nagpur Rains: महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, दो अलग- अलग गांव में फंसे 39 लोगों को सेना की मदद से बचाया गया

मृतकों के नाम

मृतकों में विकास रामलाल पावरा (35 वर्ष), उनकी पत्नी सुमन पावरा (30 वर्ष), उनकी दो बेटियां पवन पावरा और कंवल पावरा, और एक वृद्ध महिला (नाम ज्ञात नहीं) शामिल हैं. इस घटना में केवल एक बच्ची, दुर्गा विकास पावरा (1.5 वर्ष), बच सकी.

किसान पर कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस को   इसके बारे में सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची सभी के शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज किसान को हिरासत में लिया हैं.

Share Now

\