जालंधर: प्रेमी के साथ भागने के लिए महिला ने ससुराल में की लाखों की चोरी, सीसीटीवी से फिर ऐसे खुली पोल
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: पंजाब की जालंधर पुलिस (Jalandhar Police) ने एक शादीशुदा महिला को ससुराल में 15 लाख रुपया और 25 तोले सोना चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के पूछताछ में मालूम पड़ा है कि महिला अपने शादी से पहले के प्रेमी के साथ भागकर शादी करना चाहती थी. इसलिए उसने चोरी किया. ताकि ससुराल से भागने के बाद वह उसके साथ अच्छे से शादी करके रह सके.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का नाम रिंपल है. उसकी शादी चार महीने पहले जालंधर के फिल्लौर कस्बे में रहने वाले व्यापारी इंद्रजीत शर्मा नाम के बेटे राकेश शर्मा के साथ शादी हुई थी. लेकिन वह इस शादी से खुश नहीं थी. क्योकि शादी से पहले उसका फरीदकोट में रहने वाले लखबीर सिंह नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद भी उसके घर वाले उसकी शादी यहां पर कर दिया. उससे शादी के लिए वह एक दिन घर में रखे 15 लाख रुपया और 25 तोले सोना चुरा लिया. यह भी पढ़े: मुंबई: एक ऐसा इंजीनियर जो ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए करता था चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

चोरी की इस घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस घर के बाहर लगे सीसीटीवी में देखा कि चोरी की घटना को जब अंजाम दिया गया. उस समय घर में कोई अंदर नहीं आया और ना ही गया. फिर चोरी कैसे हुए. ऐसे में पुलिस को इस चोरी को लेकर रिंपल पर शक गया. पुलिस उसे जब हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू किया तो मालूम पड़ा कि इस चोरी की घटना को उसने ही अंजाम दिया है.