जयपुर:- गुस्सा इंसान के लिए हमेशा से नुकसानदायक रहा है. कई बार गुस्से में उठाया गया कदम घातक रूप ले लेता है. जिसका परिणाम इंसान को ऐसा जख्म देता है जिसकी भरपाई जीवनभर नहीं हो पाती है. एक ऐसा ही मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया है. जहां पर एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पत्नी ने ऐसी साजिश रची की पुलिस भी जानकर हैरान रह गई. जरा आप भी जाने क्या है पूरा मामल, जयपुर के बगरु इलाके में आरोपी ममता देवी अपने पति सूरजमल के साथ रहती थी. 18 जनवरी की रात जब सूरजमल शराब के नशे में घर पहुंचा तो दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई.
आरोपी ममता देवी को अपने पति पर इतना गुस्सा आया कि उसने न आव देखा न ताव सीधे हथौड़े से पति सूरजमल के सिर पर दे मारा. सिर पर चोट लगने से उसके पति की मौत हो गई. हत्या की इस घटना के बाद आरोपी ममता अब अपने आपको कानून से बचाने की जुगत में लग गई. उसने एक प्लान बनाया. आरोपी ममता देवी ने पति की मौत को एक्सीडेंट बताते हुए परिजनों को फोन कर जानकारी दी. Shamli: पत्नी ने पति की हत्या कर घर के बाहर फेंक दी लाश, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन वहां पर पहुंच गए. उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाने की प्रक्रिया को शुरू किया गया. इस दौरान ममता पर कुछ लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. जब पुलिस पहुंची तो उन्हें शक हुआ और दबिश के बाद आरोपी ममता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.