Death By Wrong Blood: गलत ब्लड चढ़ाने से युवक की मौत, हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, AB+ की जगह चढ़ा दिया O+ खून
हादसे में घायल हुए एक युवक को गलत ब्लड ग्रुप चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी दुखद मौत हो गई. इस घटना से हड़कंप मच गया है और सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
Youth Dies Due To Wrong Blood Transfusion: जयपुर के प्रतिष्ठित सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. हादसे में घायल हुए एक युवक को गलत ब्लड ग्रुप चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी दुखद मौत हो गई. इस घटना से हड़कंप मच गया है और सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, बांदीकुई शहर के रहने वाले 23 वर्षीय सचिन शर्मा का कोटपूतली शहर में एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद सचिन को जयपुर के सरकारी सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था.
SMS हॉस्पिटल के अधीक्षक अचल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच समिति का गठन किया गया है. जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि गलत ब्लड चढ़ाने से मरीज के दोनों किडनी खराब हो गईं और उन्हें डायलिसिस पर रखा गया, लेकिन मरीज की हालत लगातार बिगड़ती गई. इसमें कोई सुधार नहीं हुआ.
हादसे में सचिन को काफी खून बह गया था. इसको लेकर डॉक्टरों ने सचिन को ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराने को कहा. सचिन को AB पॉजिटिव ब्लड चाहिए था, लेकिन वार्ड बॉय ने उन्हें दूसरे मरीज के O पॉजिटिव ब्लड का पर्चा दे दिया. इसके बाद, जब सचिन को AB+ की जगह O+ ब्लड दिया गया, तो उनकी हालत बिगड़ने लगी.
सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती सचिन शर्मा की आज मौत हो गई. यह मामला जब बढ़ा तो इसकी खबर सरकार तक पहुंच गई. इसके बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
सवाईमान सिंह अस्पताल के अधीक्षक राजीव बग्रत्ता ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. यह मामला प्रकाश में आया, हमने कल ही इसकी जांच के लिए एक समिति बनाई है. सभी विषयों पर जांच की जा रही है. जो आरोप लगाए गए हैं. हम कुछ घंटों में रिपोर्ट पेश करेंगे.