Jahangirpuri Violence: गोली चलाने वाले इमाम समेत 25 गिरफ्तार, VHP-बजरंग दल पर FIR- यहां पढ़ें अब तक के बड़े अपडेट
दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के संबंध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करते हुए VHP के एक सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा गिरफ्तार किया था.
दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के संबंध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करते हुए VHP के एक सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा गिरफ्तार किया था. क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. हिंसा के मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी एवं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक स्थानीय नेता प्रेम शर्मा से पूछताछ की और बाद में उसे छोड़ दिया. पुलिस के अनुसार, वह 200 से अधिक वीडियो की पड़ताल कर रहे हैं ताकि उन लोगों की पहचान की जा सके जो हिंसा के पीछे थे. Jahangirpuri Violence: कबाड़ व्यापारी शेख हमीद गिरफ्तार, उपद्रवियों को पथराव के लिए मुहैया कराई थी बोतलें.
इस बीच VHP ने सोमवार को धमकी दी कि अगर जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभयात्रा के दौरान हुई हिंसा के संबंध में उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई तो वह दिल्ली पुलिस के खिलाफ ‘आंदोलन’करेगा. VHP का यह बयान तब आया जब पुलिस ने कहा कि उसने आयोजकों के खिलाफ बिना अनुमति के शोभायात्रा निकालने के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, ‘हमें पता चला है कि विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने भारी गलती की है.’ उन्होंने पुलिस के इस दावे को ‘बेतुका’ बताते हुए खारिज कर दिया कि आयोजकों ने बिना अनुमति के शोभायात्रा निकाली और कहा कि ऐसा लगता है कि पुलिस ‘इस्लामिक जिहादियों ’ के आगे झुक गई है.
गोली चलाने वाला शख्स गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक 28 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने 16 अप्रैल को उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में सांप्रदायिक झड़पों के दौरान कथित तौर पर गोलियां चलाई थीं. आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक निवासी इमाम उर्फ सोनू उर्फ यूनुस के रूप में हुई है.
डीसीपी ने कहा, "उसे उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस के विशेष स्टाफ ने पकड़ लिया है." इमाम के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने 16 अप्रैल की झड़प के दौरान कुशाल चौक के पास अपनी पिस्टल से फायरिंग की थी.