देहरादून, 3 फरवरी: तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य की शुक्रवार को हाथरस में राम कथा के दौरान अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को हाथरस में जब वो राम कथा कर रहे थे, तब अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया.
इसमें पता चला कि उन्हें निमोनिया के कारण सीने में थोड़ा संक्रमण हुआ है, लेकिन वो खतरे से बाहर है और उनकी तबीयत अभी ठीक है. गौरतलब है कि शुक्रवार को कथा को विश्राम दिया जाना था. इसी बीच उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उनके शिष्य दोपहर में उन्हें आगरा ले आए और पहले उन्हें आगरा के पुष्पांजलि हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य के स्वास्थ्य में हुआ सुधार
◆ वीडियो मैसेज में उन्होंने अपने समर्थकों और भक्तों को संदेश दिया #Rambhadracharya #ViralStory #SwamiJi pic.twitter.com/g1rVtHNGpb— News24 (@news24tvchannel) February 3, 2024
हाॅस्पिटल के मेडिकल आफिसर डाॅ. राकेश शर्मा ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें यहां लाया गया था. डाॅ. नवनीत शर्मा उनका उपचार कर रहे थे. बाद में रात नौ बजे उन्हें हवाई मार्ग से देहरादून ले जाया गया. प्रारंभिक जांच में उन्हें सीने में संक्रमण होने का पता चला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर उनका हाल जाना.