जाधवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने फेसबुक पर लिखा- 'सील बोतल की तरह होती हैं वर्जिन लड़कियां', हो रहा विवाद
कनक सरकार (Photo Credit: FB Profile Image)

कोलकाता (Kolkata) के जाधवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University) के एक प्रोफेसर के सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, प्रोफेसर कनक सरकार ने विमेन वर्जिनिटी (Virginity) को लेकर एक पोस्ट लिखा जिसके बाद हंगामा मच गया है. प्रोफेसर कनक सरकार ने लिखा- वर्जिन दुल्हन-क्यों नहीं? लड़के ऐसे मूर्ख बने रहते हैं कि उन्हें एक पत्नी के रूप में वर्जिन लड़की होने के लाभ के बारे में पता नहीं होता है. क्या आप कोई कोल्ड ड्रिंक की बोतल या बिस्किट का पैकेट खरीदते वक्त सील टूटी होने पर भी उसे खरीद लेते हैं? एक लड़की जन्म से तब तक सील्ड रहती है जब तक उसे खोला नहीं जाए. वर्जिन लड़की में बहुत से मूल्य होते हैं, जैसे कल्चर, सेक्शुअल हाइजीन. ज्यादातर लड़कों के लिए, एक वर्जिन पत्नी एक परी की तरह होती है.

प्रोफेसर कनक सरकार को इस पोस्ट के लिए तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि विवाद बढ़ता देख प्रोफेसर कनक सरकार ने बाद में अपना पोस्ट डिलीट कर लिया, लेकिन वह इस बात पर अडिग हैं कि उन्हें अभिव्यक्ति की आजादी है और उन्होंने सिर्फ अपने विचार रखे थे. बहरहाल, प्रोफेसर कनक सरकार के विवादति पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. प्रोफेसर कनक सरकार जाधवपुर यूनिवर्सिटी में पिछले दो दशकों से इंटरनेशनल रिलेशन्स पढ़ा रहे हैं. यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के विवादित बोल, कहा- अजगर से भी ज्यादा जहरीले हैं योगी आदित्यनाथ

खुद को विवाद में घिरता देख प्रोफेसर कनक सरकार ने फेसबुक पर लिखा- मैंने अपने व्यक्तिगत विचार लिखे. सुप्रीम कोर्ट ने आईटी ऐक्ट के सेक्शन 66A को वापस ले लिया है और सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की आजादी का आधिकार दे दिया है... मैंने किसी व्यक्ति के खिलाफ बिना किसी सबूत के नहीं लिखा है. मैं सोशल रिसर्च कर रहा हूं और समाज की अच्छाई और भलाई के लिए लिख रहा हूं... मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कनफ्यूज न हों. मैंने महिलाओं के समर्थन में कई पोस्ट लिखे हैं.