University Forgets to Conduct Exam: टाइम टेबल जारी किया, एडमिट कार्ड भी बांटे पर एग्जाम कराना भूल गई जबलपुर यूनिवर्सिटी
Rani Durgavati University | X

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने जो किया उसपर आपको विश्वास नहीं होगा. रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने एग्जाम का टाइम टेबल जारी किया, छात्रों को प्रवेश पत्र भी दे दिए, लेकिन एग्जाम लेना ही भूल गई. जब छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि परीक्षा नहीं होगी. क्योंकि, यूनिवर्सिटी ने इसकी तैयारी ही नहीं की है. यूनिवर्सिटी की इस लापरवाही के कारण हैरान और परेशान छात्रों को परीक्षा दिए बिना ही अपने घर लौटना पड़ा. Road Caved in Lucknow: ये क्या हुआ? लखनऊ में अचानक फट गई सड़क, बीच रोड पर गड्ढे में लटक गई कार, देखें वीडियो.

यूनिवर्सिटी की इतनी बड़ी लापरवाही की कोई कल्पना ही नहीं की जा सकती है. आखिर कैसे यूनिवर्सिटी परीक्षा लेना भूल सकती है. इसकी जानकारी जब एनएसयूआई को मिली तो संगठन के कार्यकर्ता आंखों पर काली पट्टी बांधकर कुलपति की बैठक में घुस गए और जमकर हंगामा किया. छात्र संगठन की मांग है कि इस मामले के जो भी अधिकारी-कर्मचारी दोषी हों उनके खिलाफ कार्रवाई हो.

स्टूडेंट्स ने बताया कि यूनिवर्सिटी एमएससी कंप्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर का पेपर कराना भूल गई, जिसका शेड्यूल और एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिया था. टाइम टेबल के मुताबिक एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर के 'कंप्यूटर ऑर्गनाइजेशन एंड असेंबली लैंग्वेज' सब्जेक्ट का पेपर 5 मार्च को होना था. छात्रों को एडमिट कार्ड भी मिल गए थे.

मंगलवार सुबह जब स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि कोई परीक्षा नहीं है और विश्वविद्यालय ने पेपर भी तैयार नहीं किया है. कुलपति ने इस अनियमितता की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.