श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सोपोर के आरामपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला किया है. इस आंतकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं जबकि दो नागरिक की मौत हो गई है. सोपोर में अरमापोरा में नाके के पास आंतकियों ने आज पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर हमला किया. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि, 'इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा है.' सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "सोपोर में एक आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की जान चली गई. दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा है."
सोपोर में आतंकी हमला
#UPDATE | Jammu & Kashmir | Two policemen and two civilians lost their lives in a terrorist attack in Sopore. Two other police personnel are injured. Lashkar-e-Taiba is behind this attack: Kashmir IG Vijay Kumar to ANI
(Visual deferred by unspecified time) pic.twitter.com/rWQIGiTX0a
— ANI (@ANI) June 12, 2021
पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने सोपोर शहर के मुख्य बाजार में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर ग्रेनेड फेंका. इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.