श्रीनगर: ताजा बर्फबारी और भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
जम्मू-कश्मीर (Photo Credit- Twitter)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में ताजा बर्फबारी एवं भूस्खलन के चलते बृहस्पतिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) यातायात के लिये बंद कर दिया गया. यह राजमार्ग कश्मीर को हर मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग है.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बनिहाल-रामबन सेक्टर में ताजा बर्फबारी और सड़क पर फिसलन की स्थिति बन जाने तथा रामबन सेक्टर में भूस्खलन होने के कारण राजमार्ग को यातायात के लिये बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: कुलगाम में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला, तीन नागरिक घायल- सर्च ऑपरेशन शुरू

यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया, "राजमार्ग पर कोई वाहन न फंसे, इसकी वजह से यह कदम उठाया गया है." यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा, "किसी भी वाहन को जम्मू होते हुए नगरोटा यातायात चौकी से कश्मीर घाटी जाने की इजाजत नहीं है."

उन्होंने बताया कि बीआरओ के कर्मी बर्फबारी एवं भूस्खलन से जाम राजमार्ग को मशीन की मदद से साफ करने के काम में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह मौसम के आकलन और सड़क के हालात को देखने के बाद यातायात अधिकारियों ने राजमार्ग पर यातायात रोक दिया.