राजौरी: पाकिस्तान द्वारा सीमा पर आतंकवादियों की गतिविधियां जारी है, आए दिन यहां पाक आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश करते रहते हैं. जिसे भारतीय सेना (Indian Army) लगातार नाकाम करती आ रही है. सोमवार देर रात सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की ओर से एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि एक आतंकी सेना की गोली लगने से घायल हो गया.
भारतीय सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर (Naushera Sector) में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, एक घुसपैठिया घायल हो गया है जबकि बाकी दो भाग गए हैं. न्यूज एजेंसी ने बताया कि घटना सोमवार देर रात हुई. बता दे कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और आए दिन लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. यह भी पढ़ें: राज्य का दर्जा बहाल होने तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगा: उमर अब्दुल्ला.
हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार दिया गया. उनका एक घायल सहयोगी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सोमवार देर रात वापस चला गया.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया था. उन्होंने कहा, "सोमवार को लगभग 11 बजे, तीन घुसपैठिए हमारे क्षेत्र में नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र के सामने घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. उनमें से एक ने एक बारूदी सुरंग पर कदम रखा और परिणामस्वरूप उनमें से दो मारे गए जबकि तीसरा घायल हो गया."