जम्मू कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अब तक 5 आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. शोपियां के मुनांद में शुक्रवार तक सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया. मुनांद में एनकाउंटर अभी भी जारी है.

भारतीय सेना के जवान (Photo Credit: PTI)

शोपियां: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. शोपियां के मुनांद (Munand) में शुक्रवार तक सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया. मुनांद में एनकाउंटर अभी भी जारी है. जानकारी के अनुसार सेना ने शोपियां जिले के मुनांद इलाके के में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है. श्रीनगर में सेना के पीआरओ ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक पांच आतंकियों को मारा जा चुका है, अभी भी ऑपरेशन चल रहा है.

बताया जा रहा है कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ कुछ देर से जारी है और दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है. सुरक्षाबलों को गुरुवार को इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था जिसके बाद इलाके को खाली करा लिया गया. जानकारी के अनुसार दो आतंकी इलाके में स्थित मस्जिद में छिपे थे. अभी तक यहां पांच आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है. अभी तक सेना को इस ऑपरेशन में किसी भी नुकसान की खबर नहीं है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान दो और आतंकी ढेर, ऑपरेशन अभी भी जारी. 

सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी-

वहीं पुलवामा (Pulwama) जिले में भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी हैं. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया है कि पुलवामा पंपोर इलाके के मीज आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक दिन पहले सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. इस ऑपरेशन में सेना ने दो और आतंकवादी मार गिराए.

इसके साथ ही रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह दक्षिण कश्मीर के पोम्पोर इलाके के मीज में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.

मुठभेड़ में गुरुवार को एक आतंकवादी मारा गया था और दो अन्य एक मस्जिद में घुस गए. अधिकारी ने बताया कि बल ने रातभर मस्जिद को घेरे रखा. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह सुरक्षा बल ने आतंकवादियों को मस्जिद से बाहर निकालने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. बाद में धार्मिक स्थल की पवित्रता बनाए रखते हुए बल ने आतंकवादियों को मार गिराया.

Share Now

\