जम्मू: एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी (Pakistani) घुसपैठिए को मार गिराया है. घटना वार्षिक अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) शुरू होने से ठीक दो दिन पहले हुई है. BSF ने आरएसपुरा में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी घुसपैठिया आरएस पुरा सेक्टर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था, हालांकि, सतर्क सुरक्षा बलों ने उसकी हरकत का पता लगाया और तुरंत उसे मार गिराया.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. बीएसएफ ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने की कार्रवाई जारी है. जानकारी के मुताबिक, आरएसपुरा के बकरपुर सेक्टर में बीएसएफ की 36 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक घुसपैठिए को देश की सीमा की ओर बढ़ते हुए देखा था. जवानों ने उसे रूकने के लिए कहा लेकिन वह नहीं रूका. खतरे को भांपते हुए जवानों ने घुसपैठिये पर फायरिंग कर दी, इससे घुसपैठिए की मौके पर ही मौत हो गई.
डोडा से आतंकी गिरफ्तार
सोमवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक आतंकवादी को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि डोडा पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर एक आतंकवादी फरीद अहमद को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक चाइनीज पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. आतंकी कोटी डोडा का निवासी बताया जा रहा है.
पुलिस ने कहा, "अमरनाथ यात्रा के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत पुलिस थाना डोडा के एक पुलिस टीम ने शहर के बाहरी इलाके में नाकाबंदी की, हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे एक युवक को रोका." पुलिस ने कहा कि समय पर इस नापाक साजिश को नाकाम कर दिया गया. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.