यूपी: मायावती सरकार के पूर्व सचिव नेतराम के घर आयकर विभाग का छापा, BSP से लोकसभा चुनाव लड़ने की थी तैयारी
टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में बसपा के शासन काल में सचिव रहे पूर्व आईएएस अधिकारी नेतराम (IAS Netram) के ठिकानों पर छापा मारा है. यह छापा दिल्ली से लेकर लखनऊ तक उनके दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की है.
लखनऊ: टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में बसपा के शासन काल में सचिव रहे पूर्व आईएएस अधिकारी नेतराम (IAS Netram) के ठिकानों पर छापा मारा है. यह छापा दिल्ली से लेकर लखनऊ तक उनके दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की है. खबरों की माने तो नेतराम मायावती के करीबियों में से एक माने जाते हैं. वह आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.
खबरों की माने आयकर विभाग ने यह छापा लखनऊ के विपुलखण्ड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नेतराम और उनके उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर जो खाते थे, उन्हें सीज किया गया है. इनकम टैक्स की टीम ने नेतराम की बेटी पूनम के नाम पर एसबीआई में स्थित खाते को भी सीज किया है. नेतराम के बारे में बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की जांच के बाद कई अन्य केंद्रीय एजेंसियां जांच कर सकती हैं. यह भी पढ़े: मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराना मोदी सरकार की विफलता
बता दें कि यूपी में मायावती की सरकार के दौरान आईएएस नेतराम ताकतवर अधिकारियों में से एक थे. वह 2007 से 2012 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के प्रमुख सचिव भी रहे हैं. नेतराम के प्रभाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सचिव रहने के दौरान उनसे मिलने के लिए बड़े-बड़े नेताओं को भी अपॉइंटमेंट लेना पड़ता था.