Video: इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है... नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड समारोह में PM मोदी ने विपक्ष पर ऐसे ली चुटकी

समारोह में मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है.' जिससे पूरा सभागार ठहाकों से गूंज गया.

PM Modi | ANI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली के भारत मंडपम में देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस दौरान क्रिएटर्स को कई श्रेणियों में सम्मानित किया गया. समारोह में मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है.' जिससे पूरा सभागार ठहाकों से गूंज गया. Read Also: मैथिली ठाकुर, जया किशोरी, कबिता सिंह सहित कई युवा हस्तियों को PM मोदी ने किया नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मल्हार ये जो लोग क्रिएटर है न उनमें से कुछ लोग यह भी कहते हैं कि क्या खाना चाहिए. मल्हार ने पीएम मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा, 'मैं पिछले साढ़े छह साल से पर्यावरण कार्यकर्ता हूं. हमने 500 से ज्यादा सफाई अभियान चलाया है. 80 लाख किलो से ज्यादा कचरा मुंबई से साफ किया. कई लोग हमें कचरा वाला भी बुलाते हैं, लेकिन हम रुकेंगे नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि देश को साफ करना है तो हाथ तो गंदे करने पड़ेंगे.

इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है...

मल्हार ने पीएम मोदी ने आग्रह किया कि आपने पिछले साल अंकित भय्या के साथ सफाई अभियान अभियान में हिस्सा लिया था. मैं चाहता हूं कि आप मुझे भी ऐसा मौका दें. इसपर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि जरूर मौका मिलेगा. हर प्रकार की सफाई में काम आ सकता है. इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है.

Share Now

\